राजनांदगांव

दुल्लापुर में नए राशन दुकान का जिपं उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
30-Jun-2025 4:09 PM
दुल्लापुर में नए राशन दुकान का जिपं उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून।
खैरागढ़ जिले के ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम दुल्लापुर में नवीन राशन दुकान का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

दुल्लापुर के ग्रामीणों ने लंबे समय से अपने गांव में राशन दुकान खोले जाने की मांग की थी, जिसे गंभीरता से लेते विक्रांत सिंह ने इस दिशा में पहल की और अंतत: ग्रामवासियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब ग्रामीणों को राशन लेने दूसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा। जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते उन्हें तीन महीने का राशन एकमुश्त मिलने की व्यवस्था की गई है, जो अत्यंत सराहनीय है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले उन्हें राशन के लिए दूर-दराज के गांवों में जाना पड़ता था। जिससे समय की बर्बादी होती थी, लेकिन अब अपने ही गांव में यह सुविधा मिलने से उन्हें राहत मिली है।
 

कार्यक्रम में हरप्रसाद वर्मा, नरेश कुर्रे, देवकुमार सेन, सीमा गुणेश वर्मा, पुनिता वर्मा, गोपी वर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का आभार प्रकट करते उन्हें ग्रामीणहितों के प्रति संवेदनशील और जनसेवक बताया। इस कदम से ना सिर्फ  दुल्लापुर के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सशक्त प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट