राजनांदगांव

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने की नारेबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून। खेती-किसानी का सीजन शुरू होने के साथ ही रासायनिक खाद एवं बीज की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
शहर, जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने फ्लाई ओवर के नीचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एक दिवसीय प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में रासायनिक खाद एवं बीज की समस्याओं को लेकर सहकारी समितियों के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने फ्लाई ओवर के नीचे कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर खाद-बीज की समस्या को लेकर जमकर हल्ला बोला। कांग्रेसियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशासन की बात करते हैं, पर इस खेती के सीजन में चारो ओर कुशासन नजर आ रहा है। खेती-किसानी के सीजन में किसान खाद-बीज को लेकर परेशान है। सोसायटियों में खाद नहीं मिल रहा।
किसान रोज सोसायटियों में लंबी लाइन लगाकर खाद के लिए इंतजार करने मजबूर हैं। डीएपी से लेकर अन्य खाद का संकट बना हुआ है। किसान खेती का कार्य शुरू कर चुके हैं, पर खाद के बगैर अटक से गए हैं। प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, श्रीकिशन खंडेलवाल, संतोष पिल्ले, प्रवीण मेश्राम, अमित चंद्रवंशी, भोला यादव, अब्बास खान समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे।