राजनांदगांव
.jpg)
सिंगदई वार्ड के लोगों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून। सिंगदई वार्ड नं. 50 के वार्डवासियों ने सोमवार को वार्ड के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं। वार्डवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वार्ड के शाासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। वार्डवासियों का कहना है कि पूर्व में भी इन लोगों को शासन द्वारा हटाया जा चुका है।
सोमवार को वार्ड नं. 50 सिंगदई के वार्डवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते कहा कि सिंगदई वार्ड नं. 50 मोहरा रोड़ा का जमीन जिसका क्षेत्रफल 7.3290 हेक्टेयर खसरा नं. 135 जिस जमीन को मथान के नाम से जाना जाता है, पूर्व में सिंगदई ग्राम द्वारा निर्णय लिया गया था कि उस जमीन को चारागाह के लिए सुरक्षित रखा गया था, लेकिन वर्तमान में दो-चार लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वहां पक्का मकान बना लिया गया है, जिन लोगों ने मकान बनाया है, उन लोगों के पास पहले से गांव में पक्का मकान बना हुआ है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बना हुआ है और अब शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बना रहे हैं। जिसको देखते ग्राम विकास समिति द्वारा बैठक लिया गया था। जिसमें ग्राम विकास समिति द्वारा सामुहिक निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यक्ति शासकीय भूमिप पर अवैध अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। उन लोगों द्वारा भी सहमति प्रदान किए गए थ, लेकिन 2-4 दिन बाद फिर से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चालू कर दिया गया।
अतिक्रमण हटाने 24 घंटे की मोहलत
वार्डवासियों ने बताया कि शिकायत नगर निगम आयुक्त, महापौर, एसडीएम को लिखित में आवेदन दिया गया था, किन्तु आयुक्त ने खानापूर्ति करते अतिक्रमण को हटाने पंचनामा कर चले गए, किन्तु आज भी उन लोगों द्वारा काम चालू रखा गया है। जिससे वार्डवासियों में आक्रोश है। वार्डवासियों ने मांग करते कहा कि अतिक्रमण को तोडऩे की कार्रवाई की जाए, अगर 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो सिंगदई चौक-बालोद रोड़ पर चक्काजाम किया जाएगा। जिसका संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।