राजनांदगांव

कंपनी के मैनेजर का भाजपा नेत्री के साथ बातचीत के कथित आडियो वायरल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून। सोमनी इलाके के फुलझर में संचालित न्यू लुक बायो फ्यूल्स प्लांट को इंदावानी जलाशय से बिना अनुमति पाईप लाइन बिछाने के मामले में एक आडियो वायरल होने से बवाल खड़ा हो गया है। आडियो में फैक्ट्री के मैनेजर और क्षेत्रीय भाजपा नेत्री के बीच बातचीत में टीआई से लेकर क्षेत्रीय नेताओं को मोटी रकम देने की बात साफतौर सुनाई दे रही है। सोमनी के तत्कालिन टीआई सत्यनारायण देवांगन रेतकांड के मामले में पहले से ही निलंबित हैं। अब उनकी इंदावानी जलाशय पाईप लाइन बिछाने में फैक्ट्री संचालकों के पक्ष में काम करने का आडियो वायरल हुआ है।
आडियो में भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू, कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख की भी भूमिका होने के तथ्य मिले हैं। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। फुलझर में बायो फ्यूल्स प्लांट के लिए अवैध पाईप लाइन बिछाने पर पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग पर भी ऊंगलियां उठ रही है। फैक्ट्री पर बिना प्रशासनिक अनुमति के पाईप लाइन बिछाने का आरोप सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ। प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई की है।
फैक्ट्री को लाभ दिलाने के लिए क्षेत्रीय नेताओं ने भी पूरी ताकत दिखाई। आडियो में फैक्ट्री मैनेजर प्रदीप मिश्रा और भाजपा नेत्री कनक दुबे की आपसी बातचीत में मैनेजर द्वारा सभी को 5 से 7 लाख रुपए देने का जिक्र है। आडियो में कोपेडीह सरपंच को भी एक लाख रुपए देने की बात मैनेजर मिश्रा कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इससे पहले ग्रामीणों को मैनेज करने के लिए तत्कालिन टीआई ने बकायदा प्रमुख क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक भी की थी। जिसमें टेडेसरा के सरपंच खिलेश्वर साहू और जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके बाद पाईप लाइन लगाने के लिए खुदाई शुरू हुआ। अभी भी अलग-अलग हिस्सों में पाईप लाइन की खुदाई की जा रही है। दबाव के चलते रात को खुदाई की जा रही है। आडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय नेता ग्रामीणों के निशाने पर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।