राजनांदगांव

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
29-Jun-2025 10:11 PM
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जून। विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनंादगांव के स्थापना के तहत सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं उच्च वर्ग शिक्षकों का सेवानिवृत्ति सम्मान कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनीराम देवांगन एवं लेखापाल राजेश खापर्डे द्वारा आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का संचालन विकासखंड स्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नूरजहां हफीज खान प्रधान पाठक पू.मा. शाला गौरीनगर, राजकुमार वासाटे प्रधान पाठक प्रा.शाला टेमरी, थीरन लाल साहू प्रधान पाठक प्रा. शाला कोटराभांठा, रेखराम साहू प्रधान पाठक पू. मा.शाला कुम्हालोरी, विजय वष्णव प्रधान पाठक प्रा. शाला पेंड्री, कनक कुमारी रामटेके उ.व.शि.पू.मा. शाला मोतीपुर, कुलेश्वर सिंह ठाकुर उ.व.शि.पू.मा. शाला लखोली, नलिनी वानखेड़े उ.व.शि.पू.मा. शाला ब.नवागांव का समय-सीमा में पेंशन अदायगी आदेश जारी होने के फलस्वरूप शाल, श्रीफल, मोमेन्टो, प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवास कुमार बघेल जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव, आदित्य खरे सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव, देवेन्द्र चौबे उपसंचालक कोष-लेखा एवं पेंशन दुर्ग, हफीज खान वरिष्ठ पार्षद, कृतलाल साहू सहायक कोषालय अधिकारी राजनांदगांव, ध्रुव कुमार  नेताम कोषालय राजनांदगांव, सुशांत बेलेकर कोषालय राजनांदगांव, भारती आहुजा आर्य सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनंादगांव, सुरेश जैन अध्यक्ष जिला शिक्षक कांग्रेस संघ, अनिल शर्मा  अध्यक्ष जिला पेंशन संघ, केडी साहू  सचिव जिला पेंशन संघ एवं समस्त कार्यालयीन स्टॉफ  तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि प्रवास कुमार बघेल द्वारा उद्बोधन के दौरान कार्यक्रम की प्रशंसा की।  अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनीराम देवांगन एवं लेखापाल राजेश खापर्डे द्वारा किया गया। तत्पश्चात सेवानिवृत्तों के सम्मान में सम्मान भोज करवाया गया।


अन्य पोस्ट