राजनांदगांव

युगांतर की हर पल की यादें अनुपम है-नवीन गोयल
29-Jun-2025 5:12 PM
युगांतर की हर पल की यादें अनुपम है-नवीन गोयल

29वें स्थापना दिवस का शानदार आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून।
युगांतर पब्लिक स्कूल का 29वां स्थापना दिवस समारोह विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मानित बिजनेसमैन अंकित बाफना, नवीन गोयल तथा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता गोयल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।  विशेष अतिथि नवीन गोयल ने कहा कि युगांतर की हर पल की मेमोरी अनुपम है।

विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के भविष्य गढऩे का अद्वितीय कार्य हो रहा है। हमें भी विद्यार्थी जीवन ऐसा लगता था कि शिक्षक-शिक्षिकाएं गलतियों पर डांटते-फटकराते क्यों है, जब हम उच्च मुकाम में पहुंच गए तो अब ऐसा लगता है कि उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह भी जरूरी था।  विशेष अतिथि डॉ. सुचिता गोयल ने कहा कि युगांतर की यादें हमारा अनमोल धन है। उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को भी प्रतिपादित किया।
विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि युगांतर की विकास की यात्रा अविस्मरणीय रही है। राजनांदगांव को संस्कारधानी कहा जाता है। इस दिशा में विद्यालय की संस्कारयुक्त शिक्षा ने भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। एक समय ऐसा भी रहा कि राजनांदगांव की पहचान युगांतर से होने लगी थी। विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि विद्यालय का फाउंडेशन-डे हमारी जड़ों की याद दिलाता है। विद्यालय की विकास यात्रा में निदेशक साथियों के साथ-साथ टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ  का अमूल्य योगदान रहा है।  उन्होंने विद्यार्थियों को सुख सुविधाओं से परिपूर्ण जीवन की अपेक्षा संघर्ष पूर्ण जीवन अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने युगांतर के पूर्व निदेशक स्वर्गीय गौतम भंसाली, स्वर्गीय संजय गुप्ता और स्वर्गीय एनएल गंडेचा की कर्मठता और कार्य कुशलता को भी याद किया। इसी कड़ी में विद्यालय में दस वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का सम्मान भी हुआ। जिसमें टीचिंग स्टॉफ से प्रियंका कपूर, निमिषा प्रिविन तथा नान टीचिंग स्टाफ से पुष्पा रायपुरिया, गीता साहू, बबीता टंडन, तारामती सतनामी, प्राची हेडेव, आशा हेडेव, सुरेश अंबलेकर प्रमुख रहे।

 

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका अभिवादन किया।
 विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य और गीत को प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत किया।  इसी कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य ने स्टूडेंट कौन्सिल तथा सत्यम, शिवम, सुन्दरम, मधुरम हाउस के पदाधिकारियों की घोषणा की। समारोह के अन्त में केक कटिंग सेरेमनी हुई । समारोह में विद्यालय के वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक विनोद सदानी, पारस अग्रवाल, नरेंद्र कोटडिय़ा, राजकुमार अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट