राजनांदगांव

महापौर ने किया सामुदायिक भवन व पुलिया निर्माण का स्थल निरीक्षण
28-Jun-2025 9:36 PM
महापौर ने किया सामुदायिक भवन व पुलिया निर्माण का स्थल निरीक्षण

राजनांदगांव, 28 जून। महापौर मधुसूदन यादव वार्ड की समस्या से अवगत होने वार्डवासियों से भेंट-मुलाकात करने वार्डों में जाने की कड़ी में शुक्रवार सुबह वार्ड नं. 26 मे पहुंचकर पार्षद  झामित सेन, पार्षद प्रतिनिधि  नादान सेन के साथ वार्ड भ्रमण कर वार्डवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर निर्माण कार्य के लिए स्थल निरीक्षण किया।

महापौर यादव महामाया मंदिर के पास एवं यादवपारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा के लिए बहुत जल्द सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार रामाधीन मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए स्थल देख कहा कि सुचारू पानी निकासी के लिए पुलिया निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जल्द प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने पुराना बस स्टैंड निरीक्षण कर बस स्टैंड में साफ -सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने दुकानदारों से साफ -सफाई रखने कचरा निगम के कचरा गाड़ी में डालने समझाईस दी। उन्होंंने वार्डवासियों से कहा कि वार्ड में विकास कार्य के लिए पार्षद से प्रस्ताव मंगाया गया है। प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे।

भरकापारा स्कूल में महापौर यादव सुरेश खण्डेलवाल,  राजू बाफना, राहुल अग्रवाल, मनोज बनाफर, रघु शर्मा, योगेश खत्री के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना नितांत आवश्यक है। वृक्षारोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि सुरक्षित पौधे ही पेड़ का रूप लेंगे, इसके लिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट