राजनांदगांव

महापौर ने तहसील कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण
28-Jun-2025 4:08 PM
महापौर ने तहसील कार्यालय परिसर  में किया पौधरोपण

राजनांदगांव, 28 जून। राजनांदगांव के तहसील कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उक्त जानकारी देते अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने बताया कि महापौर मधुसदन यादव एवं एसडीएम खेमलाल वर्मा समेत तहसीलदार अमिय श्रीवास्तव, राकेश कुमार नागवंशी, जगदीप गरचा, महेन्द्र शर्मा, एमएल साहू, बृजमोहन जोशी, शिव कुमार साहू, राजकुमार चंदेल,  सुनील मिश्रा, किरीट धीवर, हेमलता पांडेय, नीतू टंडन, झम्मन देवांगन, श्रीकेश ठाकुर, नंदकुमार देवांगन, राजेश सिन्हा, महेश सिन्हा, गोपाल मानिकपुरी व अन्य  लोगों ने तहसील कर्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर नीम के वृक्ष लगाए। उक्त जानकारी अशोक श्रीवास ने दी।


अन्य पोस्ट