राजनांदगांव

किराना दुकान में चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार
28-Jun-2025 3:58 PM
किराना दुकान में चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

चोरी का सामान व नगद जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून।
एक किराना दुकान में घुसकर किराना सामान और नगदी रुपए को चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए किराना सामान और नगदी रकम को जब्त कर न्यायालय में पेश किया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार पाताल भैरवी मंदिर के पीछे स्थित अरबन कॉलोनी निवासी प्रार्थी जितेन्द्र  भानुशाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 जून की रात्रि करीबन 1.30 बजे इसके दिनेश किराना स्टोर्स कन्हारपुरी का कोई अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर किराना स्टोर्स में रखे किराना सामान गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, धनिया पावडर पैकेट, हल्दी पावडर पैकेट, मिर्च पावडर कीमती 15 हजार रुपए एवं गल्ले में रखे नगदी रकम 20 हजार रुपए जुमला कीमती 35 हजार रुपए को चोरी कर ले जाना बताया।
 

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 322/2025 धारा-331(4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल रवाना कर घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कराया गया। मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज में मिले क्लू के आधार पर आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ दादू 20 वर्ष निवासी कन्हारपुरी, रोहित सूर्यवंशी उर्फ पिंटू 19 वर्ष निवासी सतनाम चौक कन्हारपुरी एवं गणेश साहू 31 वर्ष निवासी कन्हारपुरी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से किराना सामान कीमती 15 हजार रुपए एवं नगदी रकम 5 हजार 900 रुपए कुल जुमला कीमती 20 हजार 900 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से 27 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट