राजनांदगांव

सतर्कता व सर्वेक्षण समिति की बैठक
28-Jun-2025 3:56 PM
सतर्कता व सर्वेक्षण समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट के अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 30 में मैनुअल स्कैवेंजर्स अंतर्गत मानव मल सफाई कामगारों हेतु जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति की सदस्य बबीता कुलदीप द्वारा निगम में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को रेनकोट, लॉगबूट उपलब्ध कराने एवं मृत कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की राशि भुगतान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं तथा कमियों के निराकरण हेतु उच्च कार्यालय को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिक निगम राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका निगम पवन कुर्रे व दीपक श्रीवास्तव, निरीक्षक थाना प्रभारी थाना-अजाक संतोष कुमार ठाकुर, जिला योजना एवं सांख्यिकी से शिवेन्द्र चंदाने, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दीक्षा गुप्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट