राजनांदगांव
.jpg)
कलेक्शन का लाखों व जेवरात किया था गबन, पुलिस ने किया खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून। एक फाईनेंस बैंक का कलेक्शन एजेंट ने लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाकर कलेक्शन के लाखों रुपए गबन कर लिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी पर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से शत-प्रतिशत मशरूका बरामद किया। बताया गया कि कर्ज में होने से फाईनेंस बैंक का कलेक्शन एजेंट ने कलेक्शन की राशि का गबन कर पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोरतलाव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रार्थी मयूर कुमार अड़मे जो कि इसाफ फाइनेंस बैंक में कलेक्शन का काम करता था। 20 जून को कलेक्शन करने डोंगरगढ़ से सालेकसा महाराष्ट्र गया था। रास्ते में डोंगरगढ़ वापस जाते समय चेंदरी माता मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर लूटपाट की गई है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बोरतलाव में प्राथमिक दर्ज कर विवेचना में लिया गया। लूटपाट में एक मोटर साइकिल कीमती करीबन एक लाख 35 हजार रुपए, ब्राउन कलर के लेदर बैग में रखे नगदी 2 लाख रुपए व हेलमेट तथा दो नग मोबाइल फोन का पुरानी इस्तेमाली करीबन 10 हजार रुपए, चांदी का ब्रेसलेट, सोने की बाली करीबन 5 हजार रुपए जुमला 3 लाख 50 हजार रुपए लूटकर ले जाना बताया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से सरगर्मी से पतासाजी की गई। पतासाजी करने पर पता चला कि इस प्रकार की घटना घटित ही नहीं हुई है। प्रार्थी द्वारा कर्ज का पैसा चुकाना है, करके खुद अकेले योजना बनाकर थाना बोरतलाव में झूठा रिपोर्ट लिखवाया था तथा इसाफ स्माल फाईनेंस बैंक डोंगरगढ़ की कलेक्शन का पूरा पैसा 2 लाख रुपए अपने घर के बाहर बरामद के पास तेल का खाली टीना के पास काला कलर के रूमाल में बांधकर छिपा दिया था तथा अपनी मोटर साइकिल, बैग, हेलमेट, कान की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग मोबाइल फोन को रेल्वे फ्लाई ओवर के नीचे छुपा दिया था। गहन पूछताछ करने पर 2 लाख रुपए अपने घर से बरामद करवाया एवं बैग, हेलमेट, काने की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 2 नग मोबाइल फोन रेल्वे फ्लाई ओवर के नीचे से बरामद करवाया।