राजनांदगांव

पुलिस ने दी 400 मकानों में दबिश, पुलिस ने चलाया अपराधों पर लगाम लगाने अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून। चोरी, लूट एवं अन्य अपराधों में लगाम लगाने के लिए राजनांदगांव पुलिस ने पेंड्री के अटल आवास के 400 से अधिक घरों की जांच की।
पुलिस ने बाहर से आए मुसाफिरों, फेरी वालों, अवैध अप्रवासी भारतीय तथा अन्य गुंडा-बदमाश व संदिग्धों की पहचान के लिए अभियान चलाकर अटल आवास पेंड्री के घरों में जांच की। जांच के दौरान आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस समेत अन्य जांच कर तस्दीक किया गया। वहीं चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों को थाना लाकर पूछताछ किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 3 धारदार चाकू एवं एक तलावार मिलने पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा एक व्यक्ति के पास से करीबन एक किलो गांजा मिलने पर उसके विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी, नशीले पदार्थों की तस्करी आदि की घटना की रोकथाम के लिए 25 जून को बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, चिखली प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, सुरगी प्रभारी निरीक्षक शंकरगिरी गोस्वामी, तुमड़ीबोड़ प्रभारी दिलीप पटेल, थाना आजाक प्रभारी निरीक्षक संतोष ठाकुर, प्रभारी यातायात शाखा अजय खेस सहित लगभग 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने लालबाग थाना क्षेत्र के अटल आवास पेंड्री के आवासी परिसर स्थित 400 से अधिक घरों को चेक किया। साथ ही वहां रह रहे मकान मालिकों, किरायेदारों व अन्य बाहरी मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। जांच के दौरान लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि को चेक कर तस्दीक किया गया। गुंडा- बदमाश, निगरानी बदमाश तथा उपद्रवी तत्वों की भी चेकिंग की गई।
गांजा समेत धारदार हथियार बरामद
इस दौरान 1.099 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा एवं एक नग डिजिटल तराजू मिलने पर आरोपी सुनील मरकाम 27 साल निवासी अटल आवास पेंड्री के विरूद्ध 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं अन्य आरोपियों के पास से 3 धारदार चाकू एवं 01 तलवार मिलने पर सभी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस प्रकार जिले के अन्य संदिग्ध इलाकों में कॉबिंग गश्त एवं चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।