राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून। विकास निर्माण कार्यों में रेत की अनुपलब्धता को लेकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल व कांट्रेक्टर संगठन के जिला अध्यक्ष संजय सिंघी ने ठेकेदारों के साथ मिलकर कलेक्टर, आयुक्त और महापौर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि रेत की अनुपलब्धता के चलते विकास निर्माण कार्यों में विलंब हो रहा है।
श्री बिंदल ने बताया कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव में वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य एवं निकट समय में जारी किए गए कार्यादेशों के संबंध में लेख है कि शासन द्वारा रेत खनन 16 जून से 15 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में चल रहे निर्माण कार्यों व चालू किए जाने वाले निर्माण कार्यों में रेती की अनुपलब्धता होगी। निर्माण एजेंसियों द्वारा रेत की व्यवस्था कर पाना असंभव है। जिसके कारण निर्माण कार्यों में विलंब होना स्वभाविक है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में नियमों का पालन करते हुए निर्माण कार्यों को प्रतिविधित समय में स्थगन करना होगा एवं पुन: रेत खदान प्रारंभ होने पर ही निर्माण कार्य चालू किया जाना संभव होगा। उन्होंने मांग की है कि शासन के निर्देशों के परिपालन में समस्त जारी कार्यादेशों में 4 माह का अतिरिक्त समयावधि प्रदान की जाए।
इस दौरान मुख्य रूप से कांट्रेक्टर संगठन के जिलाध्यक्ष संजय सिंघी, जिला सचिव आलोक बिंदल, नरेन्द्र यादव, निखिल दास, किशुन यदु, संजय सोनी, शरद अग्रवाल, शीतल साहू, विकेश शर्मा, रविराज, सूरज कन्नौजे, अब्दुल रहीम, हेमराज साहू, हिमांशु सोनवाने, अमन यादव, आशीष चोपड़ा, सूरज कन्नौजे, हरीश शर्मा, सुरेश सिन्हा, योगेन्द्र पांडे, कैलाश अहिरवार, गौरव खंडेलवाल, उत्तम जैन, अरूण शुक्ला, अतुल अग्रवाल, दिनेश जेवरानी, कमल सिन्हा, पीयूष शर्मा, समीर श्रीवास्तव, निक्कू सिंह, अंकित सिंह, उज्जवल कसेर आदि शामिल थे।