राजनांदगांव

चैम्पियनशिप में मानविक को मिला 13वां स्थान
27-Jun-2025 3:02 PM
चैम्पियनशिप में मानविक  को मिला 13वां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून।  युगांतर पब्लिक स्कूल के मानविक सेठिया ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हजारों खिलाडिय़ों के बीच भारत में तेरहवां स्थान अर्जित किया। इसके पहले मानविक ने राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप के सब जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक प्राप्त करते राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में 20 जिले के 400 खिलाडिय़ों के बीच राजनांदगांव जिले के खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण, 8 रजत, 4 कांस्य पदक प्राप्त करते राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए। संस्था के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (स्पोट्र्स) सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिय़ा, प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी, कराटे कोच टुकेश्वर चंद्राकर सहित युगांतर परिवार ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।


अन्य पोस्ट