राजनांदगांव

इंदिरा नगर व नंदई वार्ड में बनेगा रोड, नाली व भवन
26-Jun-2025 4:24 PM
इंदिरा नगर व नंदई वार्ड में बनेगा रोड, नाली व भवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून
। अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृति अनुसार शहर के 51 वार्डों में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य की कड़ी में बुधवार को सतनामीपारा, नंदई कुआं चौक में 15 लाख रुपए से रोड व नाली, इंदिरा नगर वार्ड में झुलेलाल मंदिर व कृष्णा मंदिर के पास 10-10 लाख रुपए की लागत से सामुदयिक भवन, 5 लाख रुपए से अन्य सामुदायिक भवन तथा सामुदायिक भवन के पास 10 लाख रुपए से शेड निर्माण व 3 लाख रुपए से रोड निर्माण के अलावा नंदई में 15 लाख रुपए की लागत से रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव ने उक्त बातों के अलावा कहा कि तीनों वार्ड में निर्माण कार्य कराने वरिष्ठ नेता कोमल सिंह राजपूत एवं पार्षदों, जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों की उपस्थिति में नंदई चौक में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट