राजनांदगांव

चाकू से लोगों को डराने-धमकाने वाला गिरफ्तार
26-Jun-2025 4:19 PM
चाकू से लोगों को डराने-धमकाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून।
चाकू के साथ फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार बटन चाकू जब्त किया। सोशल मीडिया में पोस्ट पर डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। सोशल मीडिया पोस्ट पर राजनांदगांव पुलिस सतत् निगरानी कर रही है। पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर चाकू व आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील व समझाईश दी।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने क्षेत्र में लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, अवैध गांजा, शराब, विक्रेता, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर चाकू या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर डोंगरगढ़ पुलिस लगातार निगरानी रखकर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान 24 जून को एक लडक़ा नेहरू कॉलेज गाजमर्रा रोड डोंगरगढ़ के पास धारदार चाकू रखकर लोगों को दिखाकर डरा-धमका रहा है कि सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को एक बटन चाकू के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम रितेश मसीह 30 साल निवासी बंगालीपारा डोंगरगढ़ बताया।

 

 आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटन चाकू जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। आरोपी रितेश मसीह ने कुछ दिनों पूर्व ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में चाकू के साथ फोटो अपलोड किया था। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया के आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी किया जा रहा है एवं उस पर कार्रवाई किया जा रहा है।  आम जनता से पुलिस की अपील है कि चाकू व अन्य आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने से बचें। भविष्य में इस प्रकार सोशल मीडिया में गलत पोस्ट कर समाज में अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट