राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून। महापौर मधुसूदन यादव ने शहर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते तथा दो मरीजो की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते नागरिकों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने सावधानी बरतकर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।
महापौर यादव ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे देश सहित प्रदेश और शहर में पुन: पैर पसार रहा है। शहर में ही कोविड-19 से संक्रमित मरीज की संख्या 6 हो गई है तथा 2 मरीजों की मृत्यु भी हो गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हमें घबराना नहीं है, बल्कि सावधानी बरतनी है। सर्दी, खांसी, बुखार होने की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच कराना है। कोरोना की संभावना पर जांच के लिए शाासकीय मेडिकल कालेज पेंड्री एवं शासकीय जिला चिकित्सालय में सम्पर्क करना है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ भाड़ वाले स्थल पर मास्क लगाना है, घर से बाहर निकलने से पहले सेनेटाईज करना है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के निकट सम्पर्क में आने से बचना है, नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को हैंडवास, साबुन एवं साफ पानी से धोना है।
संक्रमित सामग्रियों के सम्पर्क में आने के बाद बिना हाथ धोये अपनी आंख, नाक एवं मुह को नहीं छूना है। धैर्य रखकर सावधानी बरत कर, सुरक्षित रहकर ही हम इस कोरोना वायरस से लड़ सकते है।


