राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
24-Jun-2025 4:43 PM
महाराष्ट्र की शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून
। मोटर साइकिल में अवैध रूप से महाराष्ट्र निर्मित शराब परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने मासूल रोड तालाब के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 37 पौवा देशी शराब संतरा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में 12 से 26 जून तक नशामुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम मनाए जाने के तारतम्य में 22-23 जून की दरम्यानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मासूल-फाफामार की ओर महाराष्ट्र से एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए आ रहा है। सूचना तस्दीक के लिए दो गवाहों के साथ थाना से पुलिस टीम रवाना किया गया, जो घटनास्थल मासूल रोड तालाब के पास घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा। जिसके कब्जे से एक सफेद-पीले रंग के झोले में अवैध रूप से रखा शराब परिवहन करते मिला।
 

संदेही ने अपना नाम पुरानिक मंडावी 19 वर्ष निवासी खुर्सीपार थाना गैंदाटोला बताया।  सफेद-पीले रंग के झोले को जांच करने पर महाराष्ट्र निर्मित 37 नग देशी दारू प्रीमियम डीलक्स सुपर संतरा कीमती 2590 रुपए एवं अभियुक्त के कब्जे से एक नग मोटर साइकिल कीमती 20 हजार रुपए मिला। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपरध घटित करना पाए जाने से अपराध कायम कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर 23 जून को माननीय  न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट