राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के स्कूली बसों का अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आरटीआई प्रशांत शर्मा और यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन एवं उनकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच किया। सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन के अनुरूप मोहला-मानपुर जिले के 8 स्कूली बसों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान स्कूली बसों के चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाईश भी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार 22 जून को मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी पीताम्बर पटेल, डीएसपी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में अतिरिक्त परिवहन कार्यालय राजनंदगांव के उडऩदस्ता प्रभारी आरटीआई प्रशांत शर्मा एवं यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन एवं टीम द्वारा जिले के कुल 8 स्कूल बसों की सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन के अनुरूप चेकिंग किया गया और बसों में दस्तावेज सही पाया गया। साथ ही अन्य छोटी-छोटी गलतियों को सुधार कर 15 दिवस उपरांत पुन: चेक करवाने की समझाइश दिया गया।
साथ ही गाईड लाइन के बारे स्कूल बसों के चालकों को जीपीएस, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, आपातकालीन दरवाजा को खोलना, प्राथमिक उपचार करना, बच्चों को सुरक्षित घर तक पहुंचाना, बस को चालू करने के पहले दरवाजा को बंद रखें, बस रुकने के बाद दरवाजा खोलकर बच्चों को सुरक्षित उतारे, टोल फ्री नंबर बसों पर लिखा हो, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, हमेशा सीट बेल्ट लगाकर बस चलाएं, स्कूल बस पीला रंग का हो, नवीन नंबर प्लेट पीला रंग में काला रंग से अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में स्पष्ट लिखा हो, बस में सामने स्कूल के नाम स्पष्ट बड़े-बड़े अक्षरों से लिखा हो, वर्दी व जूता पहनकर स्कूल बस का संचालन करें, आदि सभी नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया गया।