राजनांदगांव

घडिय़ाली आंसू बहा रहे भाजपा नेता - कुलबीर
23-Jun-2025 8:23 PM
घडिय़ाली आंसू बहा रहे भाजपा नेता - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जून। शहर के मोहड़ वार्ड नं. 49 में रेत माफियाओं द्वारा निर्दोष ग्रामीणों पर लाठी-डंडा व बंदूक की नोक पर वारदात करते गोलीकांड जैसी अपराधिक घटना हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद आज भाजपाई नेता मोहड़ व शिवनाथ नदी पहुंचकर ग्रामीणों से मिलने गए, जिस पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने भाजपा नेताओं व भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत पर तंज कसते कहा कि रेत माफिया का मुख्य सरगना भाजपा पदाधिकारी संजय सिंह क्यों नहीं पकड़ा जा रहा। इससे लगता है भाजपा अपने दोहरे चरित्र और जनविरोधी नीति अपना रही है।

श्री छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस सदैव जनता के हित के लड़ाई लड़ी है। इस घटना के बाद से आज दिनांक तक लगातार रेत माफियाओं पर कार्रवाई की मांग कर रही है। 15 जून को कांग्रेस के छह सदस्यीय टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की। वहीं 17 जून को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ग्रामीणों से मिले, उनके दुख-दर्द में शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पुलिस प्रशासन को 08 दिन में अपराधियों पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था, नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। 19 जून को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कांग्रेस द्वारा अल्टीमेटम देकर 8 दिन में कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, तब जाकर भाजपा नेताओं को सुध आई और वे मोहड़ जाकर ग्रामीणों के सामने घडिय़ालू आंसू बहा रहे। इतने दिन तक भाजपा नेता कहां थे, वे चुप्पी क्यों साध रखी थी। जबकि सत्ता पक्ष के नेताओं को पुलिस प्रशासन की मदद करने चाहिए और ग्रामीणों पर हुए हमले की न्यायिक जांच कर उनके न्याय के लिए खड़ा होना चाहिए और जितने भी रेत माफिया हैं उनकी गिरफ्तारी करवानी चाहिए, किन्तु वे अपराधियों को बचाने में लगी रही।


अन्य पोस्ट