राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। रेल सुरक्षा बलए नागपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत 19 जून को एक सराहनीय कार्य किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर एक नाबालिग बालिका को बिना किसी अभिभावक के संदिग्ध अवस्था में देखा गया, तब रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर तरुणा साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक डीबी मेश्राम और आरक्षक संजय चौहान ने पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि वह अपने घर से बिना बताए अपने मां-बाप से गुस्सा होकर नागपुर जाने के उद्देश्य से निकली थी। तत्पश्चात उसे उचित परामर्श एवं संरक्षण देते रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव लाया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बालिका थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की निवासी है।
बाल संरक्षण अधिनियमों का पालन करते उसके परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया। दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से बालिका के पिता से संपर्क हुआ, जो उसे लेकर अत्यंत चिंतित थे और स्थानीय स्तर पर तलाश कर रहे थे। तत्पश्चात 19 जून को परिजन माता और पिता पोस्ट पर पहुंचे। पहचान एवं आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि के पश्चात बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और इस मानवीय कार्य हेतु रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव के प्रति आभार व्यक्त किया। रेल सुरक्षा बल सदैव यात्रियों की सुरक्षा विशेषकर बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।