राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल के उपभोक्ताओं एवं कृषकों को बेहतर वोल्टेज पर सतत एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के मद्देनजर बिजली उपकेंद्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों को स्थापित कर क्षमता वृद्धि का कार्य बतौर प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी दिशा में डोंगरगांव उपसंभाग के ग्राम बीजेभांटा में विद्यमान उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए के नए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने ऊर्जीकृत किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त एस. कंवर, कार्यपालन अभियंताए बीके उइके, एडी टंडन, सहायक अभियंता आरपी ठाकुर, एसपी ठाकुर, यशवंत तुमरेकी, कनिष्ठ अभियंता ताम्रध्वज पिस्दा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता बीरबल कुमार उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत बीजेभांटा उपकेन्द्र में 68 लाख 27 हजार रुपए की लागत से स्थापित अतिरिक्त 3.15 एमव्हीए का पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से 13 गांव के 4120 उपभोक्ता एवं 610 किसानों को फायदा होगा। अब बीजेभांटा उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढक़र 6.30 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से बीजेभांटा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा लाभ मिलेगा।


