राजनांदगांव
कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने गुरुवार को कलेक्टोरट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक ली।
कलेक्टर ने कहा कि विगत 10 वर्षों में बैंकिंग के विशेषज्ञों के दृष्टिकोण से सभी बैंकर्स ने यह टे्रड देखा होगा कि शासन की योजनाओं के अंतर्गत बैंकिंग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण परिवर्तन आए हैं और यह जनसामान्य के लिए वित्तीय दृष्टिकोण से अधिक समावेशी एवं जनता के द्वार तक सेवाओं को पहुंचाने का माध्यम बना है। जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से हुई है। आज हर व्यक्ति बैंकिंग सुविधाओं से जुड़े हुए है।
उन्होंने कहा कि शासन की वित्तीय क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं विशेषकर लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए ऋण देने के लिए प्रारंभ की गई योजनाएं, जिनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं है। उन्होंने विशेष तौर पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने कहा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कौशल से जुड़ी योजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करते इसके प्रकरणों के लिए ऋण स्वीकृत करें, इसमें विलंब नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की अन्य विभागीय योजनाओं में भी सब्सिडी से जुड़ी योजनाओं में बैंकर्स को जनसामान्य की मदद करना चाहिए। स्थायी विकास को प्राथमिकता देने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने सभी बैंकर्स ऋण स्वीकृति के कार्य को प्राथमिकता से करें।


