राजनांदगांव

तैयारी पूर्ण नहीं करने पर प्रधान पाठक को नोटिस
17-Jun-2025 7:34 PM
तैयारी पूर्ण नहीं करने पर प्रधान पाठक को नोटिस

मोहला बीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जून। स्कूल शिक्षा विभाग की नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 का प्रारंभ 16 जून से हो गया है। इसी के साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति व नवीन प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। नवीन सत्र में स्कूलों की व्यवस्थाओं की जांच हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन स्कूलों के औचक निरीक्षण पर रहे। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने प्राथमिक शाला मुरेर, उच्चतर माध्यमिक शाला मार्री, पूर्व माध्यमिक शाला सांगली व हाईस्कूल भोजटोला का औचक निरीक्षण किया।

प्राथमिक शाला मुरेर व पूर्व माध्यमिक शाला सांगली में स्कूल खुलने के पूर्व की तैयारी पूर्ण न करने पर नाराजगी जताई तथा प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मार्री में बच्चों की कम उपस्थिति पर चिंता जताई तथा शिक्षकों को सत्र के प्रारंभ से ही उपस्थिति बढ़ाने निर्देशित किया गया। मार्री में बन रहे नवीन शौचालय एवं पुराने शौचालय की मरम्मत का भी निरीक्षण किया गया तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बीईओ देवांगन ने नवीन शिक्षा सत्र में सभी शिक्षकों से अपील की गई है कि वह पूर्ण निष्ठा एवं मेहनत से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें तथा शाला समय का कड़ाई से पालन करें। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की विभागीय योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं तक शत-प्रतिशत पहुंचने का पूर्ण प्रयास करें। विभाग ने नवीन शिक्षा सत्र में स्कूल स्तर की प्रतियोगी परीक्षा, खेल, वृक्षारोपण, गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर काम करने योजना बनाई है।


अन्य पोस्ट