राजनांदगांव

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाती है -कलेक्टर
17-Jun-2025 7:31 PM
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाती है -कलेक्टर

राजनांदगांव, 17 जून। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के नेतृत्व में जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए है। जिले में विनोबा एप प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में सुधार लाना और उनके लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करना है। जिला प्रशासन के शैक्षणिक कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्वयन एवं शासकीय स्कूलों की स्थिति सुधारने में विनोबा एप कारगर साबित होगा।  कलेक्टर ने शैक्षणिक कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाती है और प्रेरक एवं उत्साही शिक्षक न केवल स्कूल में पढ़ाई के लिए अच्छे माहौल का निर्माण करते हैं, बल्कि बच्चों के जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए बच्चों की तैयारी एवं परिणाम सुधारने के लिए विशेष कार्यक्रम एवं गतिविधियोंं का आयोजन किया जाएगा। 

मासिक प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए मंथली टेस्ट का आयोजन किया जायेगा और विभिन्न विषयों में उनकी प्रगति का मूल्यांकन करते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर सकेंगे। साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा कक्षा 5वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के लिए विद्यार्थियों की प्रगति का मूल्यांकन करने के साथ ही ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन किया जाएगा, जहां कार्य में गति लाने की जरूरत है। इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त करने हेतु मदद मिलेगी। विनोबा एप के माध्यम से जिले में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा।


अन्य पोस्ट