राजनांदगांव
कृष्ण कुंज को बचाने कलेक्टर को पत्र
राजनांदगांव, 17 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने सांसद संतोष पांडे व विधायक डॉ. रमन सिंह की निष्क्रियता को रेखांकित करते कहा कि इनके बेसुधी के कारण ही सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए पैसा आने के बाद भी उचित स्थल चयन नहीं हो पा रहा है। कृष्ण कुंज को उजाडऩे के बजाय पर्याप्त पार्किंग वाले उचित स्थान चयन के लिए जिले के संवेदनशील कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया है।
श्री दुबे ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के नाम पर श्रेय, वहवाही लूटने वाले एथलेटिक ट्रैक के लिए स्थल चयन नहीं करा पा रहे हैं, जो दुर्भाग्यजनक है। पूर्व में भी जब दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण हुआ, तब बेसुध नेतृत्व के चलते 3 करोड़ के बास्केटबाल कोर्ट को तोड़ गया और बिना पार्किंग का स्टेडियमनुमा सफेद हाथी खड़ा कर दिया गया। जिससे राजनांदगांव की खेल गतिविधियां शून्यता की ओर बढ़ गई हैं। एस्ट्रोटर्फ की दुर्गति जग जाहिर है और अब यह ट्रैक निर्माण लगातार स्थल परिवर्तन रूपी अदूरदर्शिता की जाल में फंस गई है।
कृष्ण कुंज जहां 15 लाख 33 हजार 625 रुपए की लागत से 500 धार्मिक मान्यता के पौधे। जिसमें लाल चंदन, रुद्राक्ष, मौलश्री, कदम, आंवला, पीपल, बरगद जिनमें जनता की धार्मिक आस्था भी है। उस स्थान को शामिल कर निर्माण करना कुयोजना ही है। जिससे पर्यावरण और एक पेड़ मां के नाम रूपी संकल्प का गला घोंटने पर संकल्पित है।
शहर में ऐसे और भी स्थान हैं, जहां इस एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कराया जाना चाहिए, लेकिन अल्पदर्शी हस्तक्षेप से जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सुविधा देने के बजाय योजना का ही भ_ा बिठाने आमादा है। कलेक्टर को पत्र लिख कर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण बिना कृष्ण कुंज को उजाड़े व पर्यावरण को क्षति पहुंचाये उचित स्थान में निर्माण जल्द कराने पत्र लिखा है।


