राजनांदगांव

फिर से गूंजने लगी स्कूल की घंटी
17-Jun-2025 7:20 PM
फिर से गूंजने लगी स्कूल की घंटी

 बेलरगोंदी स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जून।  जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव छुरिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंलरगोदी में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, खिलेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य बिरम मंडावी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर एवं पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण तथा मुंह मीठा कराकर प्रवेशोत्सव मनाया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज से नवीन शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है और विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों से शाला प्रवेशोत्सव में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। जिसका उद्देश्य राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करना है।  उन्होंने कहा कि आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है। उन्होंने बच्चों से खूब मन लगाकर पढऩे, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछने, उत्तर खोजने और आगे बढऩे के लिए कहा।

कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष कुमार साय साहू ने भी संबोधित किया और शाला प्रवेश उत्सव की सभी बच्चों व शिक्षकगणों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर  आलोक मिश्रा, सोनम मरावी, अजोधराम, हुमनराज निर्मलकर, नागेश्वर भारतद्वाज, ढालसिंह वर्मा, सुमेरी पाल, गिरिश कुमार, सुशील नेकी, उमाशंकर साहू, सुनीता सिंह सहित प्रधानपाठक, शिक्षकग एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट