राजनांदगांव

बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी
17-Jun-2025 4:51 PM
बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।  
प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव और हज कमेटी की सदस्य रूबीना अंजुम अलवी ने सोमवार को बच्चों को तिलक लगाकर और शैक्षणिक सामग्री भेंट कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया।
पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी रूबीना अल्वी ने सोमवार को शाला के बच्चों का तिलक लगाकर और शैक्षणिक सामग्री भेंट कर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया। रसायन शास्त्र की प्राध्यापक और शिक्षाविद रूबीना अल्वी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ व्यवहारिक और शारीरिक विकास भी जरूरी है। केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर बच्चों को आने वाली हर चुनौतियों से लडऩा सिखाना जरूरी है। उन्होंने बच्चों का स्वागत करते कहा कि वे शिक्षा को भी खेल और मनोरंजन के रूप में लें, ताकि यह उनके लिए सरल बन जाए। उन्होंने सभी बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा शाला आने पर शाबाशी भी दी।


अन्य पोस्ट