राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुंदेली में विकास की दिशा में एक और कदम उठाया गया। वार्ड क्र. 04 में तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड तथा बाजार चौक में व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए।
गांव पहुंचने पर सरपंच दिवाकर सोनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन संपन्न हुआ। ग्रामीणों को संबोधित करते श्री सिंह ने कहा कि सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं व्यावसायिक परिसर से ग्राम पंचायत को आय का स्थायी स्रोत मिलेगा।
जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों को चाहिए कि सडक़ से लगे क्षेत्रों में व्यावसायिक परिसरों का निर्माण प्राथमिकता से करें। जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिले और पंचायत की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो। उन्होंने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और कहा कि डबल इंजन की सरकार से गांवों का बहुआयामी विकास सुनिश्चित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान गांव में विकास को लेकर सकारात्मक उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा, सरपंच अनीता भगवती पाल, उपसरपंच मधु पाल, पंच ईश्वर जंघेल, गोपी जंघेल, चंदा चेलक, मुकेश यादव, कमता ठाकुर, सोमनाथ, अजय रजक, अशोक पाल, टीकाराम, पुरुषोत्तम सेन, उत्तमचंद बोहरा, प्रेमचंद बोहरा, महेन्द्र, मुन्ना गुप्ता, उत्तम गुप्ता, बालमुकुंद चौबे, बिहारी जंघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


