राजनांदगांव

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 3 खिलाडिय़ों का चयन
17-Jun-2025 4:44 PM
खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 3 खिलाडिय़ों का चयन

राजनांदगांव, 17 जून। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ  एक्सीलेंस बिलासपुर के आवासीय खेल छात्रावास में पटरीपार क्षेत्र के तीन खिलाडिय़ों वशिष्ठ साहू, योगेश मेश्राम एवं एकता राजपूत का चयन हुआ है। इन खिलाडिय़ों का  चयन छह माह के अल्प प्रशिक्षण के बाद हुआ है, जो क्षेत्र में खेल जागरूकता और समर्पण का प्रमाण है।
 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते कहा कि हॉकी राजनांदगांव की पहचान रही है और यह चयन पटरीपार क्षेत्र में चल रहे खेल जागरूकता अभियान की सफलता का प्रतीक है। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव शिव नारायण धकेता, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, सुनील साहू, समाजसेवी ललित नायडू, हारुन खान, दीपेश चौबे और चयनित खिलाडिय़ों के पालकगण मंगल सिंह राजपूत, मोनिका राजपूत, कृष्णा मेश्राम, कंचना मेश्राम, उमाशंकर साहू एवं प्रेमलता साहू भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट