राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून। छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से संस्था रंग सरोवर की प्रस्तुति लोकनाट्य उत्सव में वैराग्य की गाथा भरथरी का मंचन दूसरे दिन 15 जून की शाम स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विशेष अतिथि सांसद संतोष पांडे और महापौर मधुसूदन यादव ने लोक गायिका और भरथरी गायन की पुरोधा स्व. सुरूजबाई खांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि भरथरी को गायन शैली में हम सबने स्व. सुरूजबाई खांडे व अन्य लोगों को खूब सुना है, लेकिन पहली बार नाट्य प्रस्तुति देख रहे हैं। उन्होंने निर्देशक और वरिष्ठ रंगकर्मी भूपेंद्र साहू के प्रयास की सराहना करते कहा कि ऐसे प्रयोग होते रहना चाहिए।
सांसद संतोष पांडे ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पूरी टीम को बधाई दी। अतिथियों ने अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया। समन्वयक पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले ने इस मौके पर अतिथियों को जानकारी दी कि महीनेभर सभी कलाकारों ने जमकर रिहर्सल की है और इसके बाद मंच पर उतरे हैं।
इस अवसर पर लोक गायिका कविता वासनिक, उद्धव साहू, गोविन्द साहू, हिमानी वासनिक, सुदेश यादव, तरुण गढ़पायले, खेमचंद भारती, पप्पू सोनवानी, अनिल मात्रे, लोकनाथ बर्मन, दिलीप बर्मन, प्रीतम कोठारी, पप्पू साहू, रितेश सिंघाड़े, हर्ष मेश्राम, महादेव हिरवानी, लोक गायक तुषान्त बारले, जस गायक सुनील बंसोड़, कला समीक्षक भोकराज बारले, राजकुमार साहू और राकेश सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


