राजनांदगांव
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने मोहड़ रेत तस्करी व गोलीकांड के मामले में साथियों के साथ एसपी दफ्तर के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। गोलीकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ ही मामले में संलिप्त टीआई पर एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी।
इस मामले में मुख्य सरगना एबीवीपी भाजपा से जुड़े नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी कर जनता के बीच लाने की मांग करते कहा कि तस्करी व गोलीकांड के आरोपियों को भाजपा के नेताओं का खुला संरक्षण होने की वजह से कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है।
निखिल ने एसपी से कहा कि बाहरी लोग हथियारों के साथ रेत घाट पहुंचे थे। इन शूटरों को रेत तस्करों ने बुलाया था। किसी गुप्त स्थान पर तस्करी की योजना बनी है। जिसमें कुछ और लोग भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस सामने नहीं ला रही है, इसलिए मांग कर रहे हैं कि इस पूरे षडयंत्र में शामिल हर आरोपियों को सामने लाकर उनके विरुद्ध एफआईआर की जाए। निखिल ने कहा कि गोलीकांड की घटना के बाद से मोहड़ गांव के लोग डरे, सहमे हुए हैं, इसलिए रात को यहां पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। मोहड़ पहुंच मार्ग पर अंधेरा रहता है। यहां पुलिस बल की तैनाती कराई जाए, जो कि संदिग्धों पर नजर रख सके।
इस दौरान निखिल द्विवेदी, अमर झा, शरद पटेल, राजा यादव, विशु अजमानी, अभिमन्यु मिश्रा, ऋषभ निर्मलकर, हर्ष साहू, सूरज शर्मा, दीपक सोनकर, मोहित कोचरे, गरुण विक्रम सिंह, मोनू श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, नवीन साहू, उज्जवल निर्मलकर, युगल साहू, अंशय श्रीवास्तव, शिवा देवांगन, राकेश साहू, केशव पटेल, संजय, संदीप सोनी एवं अन्य लोग मौजूद थे।


