राजनांदगांव

चाकू लेकर राहगीरों को कर रहा था परेशान, भेजा गया जेल
16-Jun-2025 4:49 PM
चाकू लेकर राहगीरों को कर रहा था परेशान, भेजा गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून
। बटनदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात  व्यक्ति डोंगरगांव मार्ग श्री टाईल्स हार्डवेयर के सामने अपने पास एक धारदार बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है तथा लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर स्टॉफ रवाना हुआ। मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता  पूछने पर अपना नाम चंदन ठाकुर 22 साल निवासी महामाया चौक शिकारीपारा बसंतपुर राजनांदगांव का रहने वाला बताया।

 

 चंदन ठाकुर की तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया। उक्त चाकू रखने के संबंध में आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं दिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का घटित करना पाए जाने से बटनदार धारदार चाकू को जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्ययिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट