राजनांदगांव

भरथरी के मंचन में 15 से अधिक गीतों की हुई प्रस्तुति
16-Jun-2025 4:24 PM
भरथरी के मंचन में 15 से अधिक गीतों की हुई प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून।
 छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से संस्था रंग सरोवर की प्रस्तुति  लोकनाट्य उत्सव में वैराग्य की गाथा ‘भरथरी’ का मंचन 14 जून की शाम शहर के गोविंदराम निर्मलकर सभागार में हुआ। प्रख्यात लोक गायिका और भरथरी गायन की पुरोधा स्व. सुरूजबाई खांडे को समर्पित इस नाट्य मंचन की अतिथियों और दर्शकों ने मुक्तकंठ से सराहना की। दो घंटे की इस प्रस्तुति में 50 से अधिक सदस्यों की टीम शामिल थी। इसमें कथानक के साथ 15 से अधिक गीतों की प्रस्तुति भी हुई। टीम ने तीन माह तक मंच के लिए रिहर्सल किया।
अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू समेत कविता वासनिक, पद्मश्री राधे श्याम बारले,  भूपेन्द्र साहू ने स्व. सुरूजबाई खांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक दलेश्वर साहू ने  भरथरी लोकगाथा के मंचन के लिए संस्था रंगसरोवर की पूरी टीम को बधाई दी। लोक गायिका कविता वासनिक ने लोकगीत को नाट्य स्वरूप में प्रस्तुत करने के भूपेंद्र साहू के प्रयास की सराहना की।
 

इस अवसर पर  विवेक वासनिक, सीताराम साहू, देवेंद्र कुमार देशमुख, पूनम विराट, हर्ष कुमार बिंदु, उद्धव साहू, शिवानी जंघेल, गोविन्द साहू, सुनील बंसोड, हिमानी वासनिक, सुदेश यादव, ईश्वर मेश्राम, तरुण गढ़पायले, खेमचंद भारती, पप्पू सोनवानी, अनिल मात्रे, लोकनाथ बरमन, दिलीप बर्मन, प्रीतम कोठारी, पप्पू साहू, रितेश, रागिनी, गोपी पटेल, लोक गायक तुषान्त बारले, भोजराज बारले, हर्ष मेश्राम सहित बड़ी तादाद में रंग कर्मी, कलाप्रेमी और साहित्यकार उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट