राजनांदगांव

गोलीकांड व रेत तस्करी, मोहड़वासियों ने चक्काजाम की दी चेतावनी, मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की मांग
16-Jun-2025 4:14 PM
गोलीकांड व रेत तस्करी, मोहड़वासियों ने चक्काजाम की दी चेतावनी, मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून।
शहर व शिवनाथ नदी तट से सटे मोहड़ गांव से रेत के अवैध उत्खनन और गोलीबारी तथा ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को लेकर मोहड़ के वार्डवासियों ने कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक से गोलीकांड व रेत तस्करी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम की चेतावनी दी। वार्डवासियों ने उक्त मांग को लेकर राजनंादगांव एसपी, राजनांदगांव कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव एवं बसंतपुर थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को आईजी अभिषेक शांडिल्य को सौंपे ज्ञापन में वार्डवासियों व कांग्रेसियों ने बताया कि 11 जून को मोहड़ वार्ड नं. 49 राजनांदगांव में हुए गोलीकांड एवं रेत तस्करी मामले के मुख्य आरोपी संजय सिंह (एबीवीपी) एवं संलिप्त अन्य आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 49 मोहड़ में 11 जून को शाम 7.30 बजे रेत माफियाओं द्वारा ग्रामीणों के ऊपर लाठी-डंडे एवं गोली चलाई गई। जिसमें बहुत से लोग घायल हुए हैं। वहीं दो ग्रामीण को गोली लगी है।

उक्त घटना में संलिप्त वाहन जेसीबी मालिक अभिनव तिवारी एवं मुख्य आरोपी संजय सिंह (एबीवीपी) के साथ उनके मोबाइल नंबर में हुई बातचीत का रिकार्डिंग का आडियो/वीडियो क्लीप सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें आरोपी संजय सिंह द्वारा अभिनव तिवारी को बोल रहा है कि ग्रामीणों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है। उक्त वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि गोलीकांड घटना का मुख्य आरोपी संजय सिंह ही है, जो कि वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला राजनांदगांव का प्रभारी है। उनके इशारे पर ही रेत तस्करी किया जा रहा है। इस गोलीकांड एवं रेत तस्करी मामले के अन्य संलिप्त सभी आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

 

 गांव के शमशान से निकाल रहे थे रेत
ज्ञापन में बताया गया कि जिस जगह से रेत निकाल रहे थे, रेत खदान नहीं है, बल्कि वह स्थान गांव का शमशान घाट है। उन्होंने कहा कि मोहड़ वार्ड नं. 49 राजनंादगांव में हुए गोलीकांड एवं रेत तस्करी मामले के मुख्य आरोपी संजय सिंह (एबीवीपी)एवं संलिप्त अन्य आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तार नहीं होती तो वार्डवासी उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करने विवश होंगे।

हाथों में तख्ती लेकर शामिल हुई महिलाएं
 आईजी अभिषेक शांडिल्य को ज्ञापन सौंपने वार्डवासियों व कांग्रेसियों के साथ वार्ड की महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर शामिल हुई। महिलाओं ने मोहड़ शमशान की रेत चोरी की योजनाकार कौन? प्रशासन जवाब दे, गांव द्वारा संरक्षित मोहड़ शिवनाथ तट की रेत पर नजर गड़ाना बंद करें, की तख्ती लेकर  शामिल हुई।
 ज्ञापन सौंपने के दौरान थे शामिल
आईजी अभिषेक शांडिल्य को ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागवत साहू, जितेन्द्र मुदलियार, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, आफताब अहमद, नीरज कन्नौजे, राजू खान समेत मोहड़ वार्ड के लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, हरिश चंद्राकर, गणेश साहू, ओमप्रकाश साहू, नुतन निषाद, दीपक साहू, योगेश निषाद, छोटू यादव, सोनू साहू समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल थे।


अन्य पोस्ट