राजनांदगांव

टायर फटा, पिकअप पलटी, दो की मौत
15-Jun-2025 7:11 PM
टायर फटा, पिकअप पलटी, दो की मौत

चालक का हाथ टूटा, महुआ ले जाते हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। जिले के घुमका इलाके में शनिवार शाम को टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं चालक का एक हाथ टूट गया। चालक का घुमका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक घुमका इलाके के भालूकोन्हा के पास राजनांदगांव से महुआ लेकर जालबांधा की ओर जा रही एक पिकअप का टायर अचानक फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार मुकेश ठाकुर (24 वर्ष) और राज सिन्हा (19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में ड्राईवर खिलेश्वर साहू को चोट पहुंची। जांच में बायां हाथ टूटने की जानकारी सामने आई। मृतक राजनांदगांव के चिखली के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक मृतक ड्राइवर के साथ महुआ लेकर जालबांधा की ओर जा रहे थे, तभी टायर फट गया।  प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन काफी रफ्तार में थी। टायर फटने से ड्राइवर वाहन की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया। घुमका पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट