राजनांदगांव

महाराष्ट्र की शराब संग 3 तस्कर पकड़ाए
15-Jun-2025 4:05 PM
महाराष्ट्र की शराब संग 3 तस्कर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून।
 महाराष्ट्र के अवैध शराब तस्करों को मोहला-मानपुर पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने 3 शराब तस्करों को धरदबोचा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 292 पौवा महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब कीमती 20 हजार 440 रुपए एवं 3 मोटर साइकिल को जब्त किया। अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चौकी पाटनखास में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह, एएसपी पिताम्बर पटेल,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी ताजेश्वर दीवान, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेहा पवार के दिशा- निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूद्ध धरपकड़ कार्रवाई की कड़ी में चौकी प्रभारी गणेश यादव एवं थाना स्टाफ  द्वारा विशेष मुहिम चलाकर 15 जून को आरोपी मिलिन्द्र टेम्भुरकर निवासी पिडकेपार गोंदिया महाराष्ट्र, सुरेश सोरी गा्रम साल्हे गढ़चिरौली महाराष्ट्र और संजय  टेम्भुरर्णे  ग्राम कोसमी-2  गढ़चिरौली महाराष्ट्र के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू मंत्री का मोटर साइकिल में अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया।
आरोपी मिलिंद टेम्भुकर के कब्जे से 100 पौवा देशी शराब महाराष्ट्र निर्मित कीमती 7 हजार रुपए व घटना में एक नग मोटर साइकिल कीमती लगभग 60 हजार रुपए,  आरोपी सुरेश सोरी के कब्जे से 96 पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित व घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर साइकिल और आरोपी संजय टेम्भुरर्णे के कब्जे से 96 पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित और घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर साइकिल  कीमती लगभग 30 हजार को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया जाता है।
 


अन्य पोस्ट