राजनांदगांव
ग्रामीणों ने खुलकर तस्करों की आतंक की कहानी बयां की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। शिवनाथ नदी तट पर बसे मोहड़ घाट में हुए गोलीकांड और ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना की जांच के लिए गठित कांग्रेस की जांच दल ने रविवार दोपहर को घटनास्थल का मुआयना किया।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के संयोजकत्व में आज जांच दल ने मौके पर पहुंचकर घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। जांच दल ने ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर वस्तुस्थिति को समझा। ग्रामीणों ने भी तस्करों के आतंक और उनके द्वारा की गई फायरिंग की घटना को लेकर खुलकर जानकारी दी।
राजनीतिक तौर पर कांग्रेस इस घटना से सत्तारूढ़ दल भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस के कई बड़े नेता इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि घटना के बाद से पुलिस सिलसिलेवार आरोपियों की धरपकड़ भी कर रही है। मोहड़ में फायरिंग की घटना से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों के साथ खुलकर तस्करों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि आतंक फैलाने के इरादे से हवा में 7 से 8 राउंड फायरिंग की।
जांच दल में शामिल कांग्रेस विधायकद्वय भोलाराम साहू, हष्रिता बघेल, भागवत साहू और कुलबीर छाबड़ा ने भी मौके पर ग्रामीणों से अलग-अलग चर्चा की। ग्रामीण इस घटना को लेकर प्रशासन के रवैये पर नाराज हैं।
उनका आरोप है कि कई बार प्रशासन को अवैध रेत उत्खनन की रोकथाम के लिए जानकारी दी गई, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया गया।


