राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे एवं उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव शहर अध्यक्ष आसिफ अली ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मोहड़ वार्ड में अवैध रेत खनन के मामले में गोली चलाए जाने की घटना से प्रदेश एवं जिले की जहां कानून व्यवस्था की बदहाली उजागर हुई है, वहीं इस गंभीर मामले में सत्ताधारी दल भाजपा की चुप्पी इस बात को संकेत देती है कि इस गोरखध्ंाधे में भाजपा के लोग सीधे तौर पर संलिप्त है और भाजपाई सांठगांठ भी प्रमाणित होने की बात कही है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री दुबे और ब्लॉक अध्यक्ष श्री अली ने सीधे तौर पर इस मामले में भाजपाईयों की संलिप्तता बताते कहा कि डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन मुख्यालय के वार्ड मोहड़ में इस प्रकार की अपराधिक कृत्य करने का साहस बिना सत्ताधारी दल के समर्थन दल के नहीं हो सकता। आज इस मामले को 3 दिन होने के बाद भी एक भी भाजपा के नेता या भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं। इससे यह भी साबित हो रहा है कि शहर या जिले में कितने भी अपराधिक घटनाएं घट जाए, इनको इससे कोई मतलब नहीं है। इसके पूर्व डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब नकली होलोग्राम के मामले में भी भाजपा के नेताओं ने चुप्पी साध रखी थी।
दोनों कांग्रेस नेताओं ने अपराध की धाराओं पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते कहा कि माइनिंग एक्ट की धारा लगाने में भी कोताही बरती गई है। वहीं पर्यावरण को भी क्षति पहुंचाने का कृत्य इस घटना में संलिप्तों ने की है। साथ ही घटनास्थल पर जो वाहन थे, उन वाहनों को तत्काल राजसात की कार्रवाई करते संलिप्तों की संपत्ति को भी अटैच करने की कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए और जितने भी प्रकरण में आरोपी बने है या बनेंगे उनके संपूर्ण कॉल डिटेल की जानकारी को सार्वजनिक करने का काम प्रशासन को करना चाहिए।


