राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जिला मुख्यालय सुकमा स्थित राजीव भवन को अटैच किए जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 जून को मानव मंदिर चौक पर भाजपा व ईडी का पुतला दहन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करते केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर रही गई है। उनके इशारे पर ही सुकमा के राजीव भवन को अटैच किया गया है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में शनिवार को जयस्तंभ चौक कांग्रेस भवन से रैली निकालकर मानव मंदिर चौक पर भाजपा व ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने की नियत से प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर सुकमा के राजीव भवन में छापेमार कार्रवाई कर परेशान किया जा रहा है। जिसका कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। भाजपा सरकार राजनीति दुर्भावनावश यह कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस इससे डरने वाले नहीं है और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार करती है। केन्द्र की तानाशाह मोदी व प्रदेश की भाजपा सरकार जानबूझकर कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसका हम कांग्रेसजन कड़ा विरोध करते है।
पुतला दहन में धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, पदम कोठारी, कमलजीत सिंह पिन्टू, शारदा तिवारी, रूपेश दुबे, थानेश्वर पाटिला, हेमा देशमुख, विकास त्रिपाठी, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, आसिफ अली, अमित खंडेलवाल, अभिमन्यु मिश्रा, मनीष गौतम, मामराज अग्रवाल, मदन साहू, सुरेश सिन्हा, मनीष साहू सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।


