राजनांदगांव

चक्काजाम, 6 दर्जन लोगों पर कार्रवाई
13-Jun-2025 8:02 PM
चक्काजाम, 6 दर्जन लोगों पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 13 जून। सडक़ निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 53 को चक्काजाम करने वाले अज्ञात 6 दर्जन से अधिक लोगों पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड द्वारा कार्रवाई की गई है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी तुमड़ीबोड क्षेत्रांतर्गत 12 जून को ग्राम कोपेडीह, आरगांव, बोदेला सडक़ निर्माण की मांग को लेकर कोपेडीह चौक में धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया जा रहा था। धरना प्रदर्शन के दौरान लगभग 70-75 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सडक़ निर्माण की बात को मनवाने के लिए नारेबाजी करते राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 के दोनों तरफ  से रोककर आने-जाने वाले माल वाहक, यात्री गाड़ी, एम्बुलेंस तथा अन्य लोगों को करीबन एक घंटा बाधित करने वालों के विरूद्ध पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा अपराध धारा 191(2), 126(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।


अन्य पोस्ट