राजनांदगांव

नाबालिग का अपहरण, ओडिशा से बरामद
13-Jun-2025 7:55 PM
नाबालिग का अपहरण, ओडिशा से बरामद

 पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून।
डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक बालिका को बहला-फुसलाकर कर अपहरण वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने बालिका को ओडिशा क्षेत्र से भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना में 10 मई को ग्राम छोटे कुसमी से एक बालिका घर में बिना बताए कहीं चली गई है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पतातलाश एवं विवेचना के लिए एसपी मोहित गर्ग एवं एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम से दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते टीम तैयार कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी के पता तलाश में जुट गए।
पतासाजी के दौरान तकनीकी सहयोग से अपहृत बालिका का पता उड़ीसा ग्राम बंधागांव जिला कालाहाड़ी में पता चलने से तत्काल एक टीम तैयार कर परिजन के साथ रवाना किया गया,  जहां ओडिशा पुलिस के साथ उड़ीसा ग्राम बंधागांव जिला कालाहाड़ी  में अपहृता का पता तलाश किया गया, जहां आरेपी तुलसी दीप 24 वर्ष निवासी ग्राम बंधागांव जिला कालाहाड़ी ओडिशा के कब्जे से बरामद किया गया। पीडि़ता बालिका के कथन में आरोपी द्वारा ग्राम बंधागांव में शारीरिक संबंध बनाया है। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 210/2025 धारा-137(2) 64(2) (उ) बीएनस 4, 6 पाक्सो एक्ट कायम कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमार्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट