राजनांदगांव
पूर्व जनपद सदस्य ने सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव, 11 जून। पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव ने उपायुक्त/उपपंजीयक सहकारी संस्था राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपते सेवा सहकारी समिति रानीतराई में प्राधिकृत नियुक्ति की मांग की।
श्री वैष्णव ने ज्ञापन सौंपते मांग रखी कि सेवा सहकारी समिति रानीतराई में वर्तमान प्राधिकृत अधिकारी जो आपके द्वारा नियुक्त किया गया है, वह सहकारी समिति का नाममात्र सदस्य है, जो विगत कई वर्षों से सहकारी समिति में लेनदेन नहीं करता है। सहकारी समिति की उपविधि क्रमांक 11 व अनुसार 5 वर्ष में एक बार भी लेनदेन नहीं करने वाले समिति के कोई भी सदस्य या प्रतिनिधि अध्यक्ष पद पर भाग नहीं ले सकते, यह स्पष्ट है। श्री वैष्णव ने मांग करते कहा कि उक्त विषय पर तत्काल कार्रवाई करते वर्तमान प्राधिकृत को हटाया जाए और उपविधि के नियमानुसार प्राधिकृत नियुक्त करें।


