राजनांदगांव

आरोपी ने दादा के सिर में राड से किया था हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। महिला के साथ छेड़छाड़ और पीडि़ता के पति और दादा के साथ मारपीट करने वाले को पुलिस ने पकडक़र जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना में 8 जून को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम बुद्धुभरदा निवासी मनीष यादव द्वारा बुरी नियत से प्रार्थिया का हाथ पकडक़र गाली-गलौज किया, जब इसका पति मौके पर आया तो उसका गला दबाने की कोशिश की।
वहीं बीच-बचाव के लिए ग्रामीणों को आवाज लगाई तो उसके दादा को राड़ से मारकर उसका सिर फोड दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 267/2025 धारा 74, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में आहतों को आई चोंटों का मुलाहिजा कराया गया।
आरोपी मनीष यादव 24 वर्ष निवासी ग्राम बुद्धुभरदा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को 9 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।