राजनांदगांव

ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौत
10-Jun-2025 3:12 PM
ट्रैक्टर पलटी,  चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जून। खैरागढ़ जिले के पैलीमेटा  अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगलपुर के आश्रित गांव खैरानवापारा में सोमवार दोपहर करीबन 2.30 बजे जोताई काम कर वापस लौटने के दौरान ट्र्रैक्टर पलट गई। इस घटना से वाहन चालक की मौत हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक राजेन्द्र मेरावी उम्र लगभग 30 वर्ष मगरकुंड गांव में खेत की जोताई कार्य करने गया था। जोताई कार्य कर खेत से वापस लौटने के दौरान खेत का मेड़ ऊंचा होने की वजह से वह ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं पा सका और ट्रैक्टर पलट गई। घटना से वाहन के चारो पहिये ऊपर उठ गया था। जिसके नीचे मृतक दब गया। मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और शव को पीएम के लिए गंडई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

 मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट