राजनांदगांव

एक और म्यूल एकाउंट खाता धारक गिरफ्तार
09-Jun-2025 4:49 PM
एक और म्यूल एकाउंट खाता धारक गिरफ्तार

राजनांदगांव, 9 जून। डोंगरगढ़ पुलिस ने एक और म्यूल एकाउंट खाता धारक को गिरफ्तार किया। डोंगरगढ़ पुलिस म्यूल एकाउंट खाता धारकों पर लगातार कार्रवाई कर
रही है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा बीते दिनों फिर एक म्यूल एकाउंट धारक के विरूद्ध कार्रवाई किया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल में ऐसे म्यूल बैंक एकाउंट जिसका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिए उपयोग में लाया गया है, की जानकारी समन्वय पोर्टल में प्रदर्शित होता है।
पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में खोले गए म्यूल एकाउंट का जांच कर कार्रवाई की जाती है। ऐसे ही म्यूल खाता के धारकों के समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार एक्सिस बैक शाखा डोंगरगढ़ में खुले विभिन्न म्यूल बैंक खातों में 28 दिसंबर 2023 से 7  अक्टूबर 2024 तक सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि 200000 रुपए जमा होना पाया गया, जिस पर 17 मार्च 2025 को थाना डोंगरगढ़ में अप. क्र. 113/2025 धारा-317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर 19 मार्च 2025 को तीन खाता धारक पुष्पदीप भाटिया, मिहीर देवांगन एवं खेमेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान खाता धारक कृष्णा लिल्हारे 38 साल निवासी ग्राम पीपरखार कला थाना बोरतलाब जिला राजनांदगंाव का पता तलाश कर पुछताछ किया गया, जो आरोपी के खाता में 28 दिसंबर 2025 को 2000 रुपए का ऑनलाइन ठगी का पैसा ट्रांसफर होना पाया गया।  आरोपी के कब्जे से बैंक से लिंक मोबाइल सिम,  चेक बुक तथा एटीएम को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित होना पाए जाने से 6 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट