राजनांदगांव

कलेक्टर ने खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन
01-Jun-2025 7:57 PM
कलेक्टर ने खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
 स्व. अभिलेख अग्रहरि स्मृति में तीरंदाजी अकादमी द्वारा ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 1 से 31 मई तक आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 70 बच्चों को तीरंदाजी के गुर सिखाए गए।
शहर के पुलिस लाइन में शनिवार को ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, विशिष्ट अतिथि एसपी मोहित गर्ग, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश एच. लाल, वरिष्ठ पत्रकार सुशील कोठारी, जितेंद्र मिश्रा और आईबी ग्रुप के प्रतिनिधि हर्षद शामिल हुए। वहीं इस दौरान कलेक्टर ने तीर चलाकर बच्चों का हौसला अफजाई किया।

स्व. अभिलेख अग्रहरि वेलफेयर फाउंडेशन,  पुलिस विभाग और आईबी ग्रुप द्वारा यहां प्रतिभावान खिलाडिय़ों को तीरंदाजी के खेल में तराशने प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को प्रशिक्षण देने से यहां नए खिलाड़ी भी सामने आ रहे हैं। लगभग 5 वर्ष पूर्व यहां ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया था,  तब से यहां निरंतर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि आप सबकी ऊर्जा देखकर बेहद प्रसन्नता हुई है। आने वाले समय में आप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खिलाड़ी साबित होंगे। पढ़ाई के साथ तीरंदाजी को एक कैरियर के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमियां सतत अभ्यास से दूर होती है, हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए। एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि इस शिविर में कई ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने एक महीने में ही अपना बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि ट्राइबल में तीरंदाजी की काफी प्रतिभाएं हैं। यहां कोच काफी मेहनती है, जो बच्चों को बेहतर तीरंदाज बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर मुसीबत को ऐसे भेदना है, जैसे हम टारगेट को भेदते हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश एच. लाल ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।  
 

वरिष्ठ पत्रकार सुशील कोठारी ने कहा कि राजनांदगांव आर्चरी के क्षेत्र में काफी आगे जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया।

24 से अधिक राष्ट्रीय खिलाड़ी
तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर को लेकर कोच अजेंद्र टांडेकर ने कहा कि स्व. अभिलेख अग्रहरि वेलफेयर फाउंडेशन और पुलिस विभाग का काफी सहयोग यहां खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने मिलता है। वहीं उन्होंने बताया कि आईबी ग्रुप से बच्चों को प्रोटीन डाइट दिया जाता है। लगभग एक माह के इस प्रशिक्षण में सुबह 6 से 11 और शाम 3 से 8 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि यहां मोहला, मानपुर, सिंघोला, जंगलपुर, पुलिस लाइन सहित अन्य जगहों से लगभग 70 बच्चों ने ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण लिया है। इस प्रशिक्षण शिविर में दक्ष होकर अब तक यहां से 24 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन किया है।

प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मानित
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, वरिष्ठ पत्रकार किशोर शिल्लेदार, तीरंदाजी के कोच अजेंद्र टांडेकर, हीरू साहू, विनीता साहू सहित बड़ी संख्या में तीरंदाजी के खिलाडिय़ों के साथ अभिभावक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट