राजनांदगांव

हितग्राहियों ने अध्यक्ष का किया घेराव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। नगरीय निकाय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के चयनित हितग्राही किस्त लेने के लिए महीनों से भटक रहे हैं। समय पर किस्त की राशि नहीं मिलने से मोहला-मानपुर जिले के अं. चौकी नगर के कई वार्डों में आवास निर्माण काम रूक गया है। परेशान हितग्राही किस्त की मांग को लेकर अधिकारियों व नेताओं का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इधर सामने बारिश ने हितग्राहियों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
नगर पंचायत के 15 वार्डों में इन दिनों पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य कर रहे हितग्राहियों के लिए निकाय से किस्त प्राप्त करना बड़ी टेढ़ी खीर हो गई है, जिन-जिन वार्डों में आवास का निर्माण कर रहे हितग्राहियों की शिकायत है कि उन्हें योजना के तहत किस्त की राशि लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। महीनों से वे नगर पंचायत कार्यालय और स्थानीय पार्षदों का चक्कर कााट रहे हैं, लेकिन उन्हें किस्त का पैसा नहीं मिल पा रहा है।
नगर पंचायत के वार्ड 14 के निवासी अखबर खरे, वार्ड 6 के रमेश पटेल, वार्ड 8 के नोहर धनंजय ने बताया कि वे महीनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। नगर के कई वार्डों में समय से पीएम आवास का किस्त नहीं मिलने से मकान निर्माण का कार्य रूक गया है। लोग निर्माण कार्य को पूर्ण करने किस्त का बाट जोह रहे हैं, लेकिन पैसे के अभाव से उनका काम आगे बढ़ नहीं पा रहा है। इधर मानसून के दस्तक एवं प्री मानसून में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
हितग्राहियों ने किया घेराव
पीएम आवास की किस्त भुगतान में हो रही देरी के लेकर हितग्राहियों ने बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी का नगर पंचायत कार्यालय में घेराव कर दिया। परेशान हितग्राहियों ने समय पर किस्त की राशि नहीं मिलने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई। हितग्राहियों ने कहा कि यदि समय पर किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है और शीर्ष कार्यालय से फंड नहीं मिल पा रहा है तो इसके जवाबदेही आपको लेनी पड़ेगी। हितग्राहियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को उनके कार्यालय में आधे घंटे से अधिक समय तक घेरे रखा।
शासन से मांगा गया फंड
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने नागरिकों से शिकायतें मिलने के बाद किस्त की राशि के भुगतान के लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें हितग्राहियों की समस्या की जानकारी देते भुगतान के लिए फंड देने की मांग रखी है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने हितग्राहियों को भरोसा दिलाया कि वे प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द शासन से फंड आए और सभी हितग्राहियों को उनके कार्यों के स्टेज के अनुसार किस्त का भुगतान हो।