राजनांदगांव

भर्ती परीक्षा के लिए 2 को नि:शुल्क प्रशिक्षण
31-May-2025 4:52 PM
भर्ती परीक्षा के लिए 2 को नि:शुल्क प्रशिक्षण

राजनांदगांव, 31 मई। भारतीय अग्नि वीर थलसेना 2025 के लिए युवाओ को भर्ती करने ऑनलाईन फार्म भराया गया है( जिसकी लिखित परीक्षा ली जानी है।
इस संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि राजनांदगांव के आवेदकों जिनके द्वारा अग्नि वीर थलसेना 2025 भर्ती हेतु ऑनलाईन फार्म भरा गया है उनकी पहले लिखित परीक्षा होगी, उसके पश्चात शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा जून माह में आयोजित होना है। जिसके लिए जिला रोजगार केन्द्र में 2 जून को प्रात: 11 बजे नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 

आयुक्त ने बताया कि राजनांदगांव सीमाक्षेत्र के आवेदकों की सुविधा के लिए जिला रोजगार केन्द्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है, जिन्होंने अग्नि वीर थलसेना भर्ती हेतु परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन फार्म भरे है, वे पंजीयन फार्म के साथ जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 2 जून को सुबह 11 बजे उपस्थित होकर नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।


अन्य पोस्ट