राजनांदगांव

वायर में फंसने से बाइक चालक गिरा, गंभीर
31-May-2025 3:57 PM
वायर में फंसने से बाइक  चालक गिरा, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 मई। राजनांदगांव से डोंगरगांव रोड स्थित फरहद चौक के समीप एक पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार सडक़ में लटकते वायर में फंसकर गिर गया। बाइक चालक के गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। वहीं घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक सवार राजनांदगांव से डोंगरगांव की ओर जा रहा था। इसी बीच फरहद चौक के समीप एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार जैसे ही पहुंचा, सडक़ पर लटकते वायर से वह फंसकर  सडक़ पर गिर गया। बाइक सवार के गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इधर पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।

 

वाहन की टक्कर से अधेड़ घायल

इधर शनिवार को ही दोपहर 12 से 01 बजे के मध्य तुमड़ीबोड क्षेत्र के भानपुरी गांव के समीप नेशनल हाईवे में एक बुलेट सवार ने मोपेड़ में जा रहे 60 वर्षीय देवलाल वर्मा को अपनी चपेटे में ले लिया। बुलेट की ठोकर से नीचे गिरे बुजुर्ग का पैर मोपेड में फंस गया। घटना की खबर मिलने के बाद लालबाग थाना के एएसआई राजू मेश्राम ने अपने सहकर्मी राकेश धुर्वे के साथ बुजुर्ग के मोपेड में फंसे पैर को बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।


अन्य पोस्ट